इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में यादव मार्केट के पास एक दर्दनाक हादसे में पैदल चल रही महिला को तेज रफ्तार क्रेन ने कुचल दिया। महिला क्रेन के अगले पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद चालक ने क्रेन रोकी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना देखकर स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार किया। मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, क्योंकि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।
बताया जा रहा है कि महिला साध्वी जैसे वस्त्रों में थी और उसे पहले भी इलाके में घूमते हुए देखा गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आसपास के थानों में महिला की फोटो भेजकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post!
