इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली मर्दाना में बुधवार देर शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 35 वर्षीय मालती सोलंकी के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मालती के पति राजेश सोलंकी प्लम्बर हैं और घटना वाले दिन देर शाम घर लौटे थे। देर से आने को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हुई, जिसमें राजेश ने मालती को डांट दिया और फिर पानी लेने किचन में चले गए। मालती नाराज होकर कमरे में चली गई और कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं आई तो पति ने कमरे में झांककर देखा, जहां वह फंदे पर लटकी मिली।
घटना की सूचना मिलते ही उनका बेटा अभिषेक और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के पीछे अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है। मालती अपने पीछे तीन बेटों को छोड़ गई है।
Thank you for reading this post!