इंदौर। शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज व अस्पताल में शुक्रवार को ‘स्तन कैंसर व शीघ्र निदान प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अजीत पाल सिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति जैन उपस्थित रही। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संजय एम देसाई ने कैंसर की गंभीरता व शीघ्र इलाज पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ अखलेश भार्गव ने बताया कि कैंसर के आयुर्वेदिक इलाज के लिए एक कैंसर यूनिट की स्थापना की गई है। कैंसर बीमारी में आयुर्वेदिक दवाइयों से लोगों को राहत मिल रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता वर्मा ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले डॉक्टर्स को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
Thank you for reading this post!