इंदौर। गेहूं और उसके उत्पादों के क्षेत्र में नवाचार, स्थायित्व और मूल्यवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यरत प्रमुख संस्था व्हीट प्रोडक्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (WPPS) द्वारा आयोजित WPPS CEO Conclave 2025 का आयोजन आगामी 24–25 अप्रैल को इंदौर के मैरियट होटल में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन भारत के गेहूं उद्योग को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है।
“गेहूं और गेहूं आधारित उत्पाद: सतत विकास और बाज़ार नेतृत्व के लिए सहयोग” विषय पर केंद्रित यह सम्मेलन 400 से अधिक उद्योग प्रमुखों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और खाद्य नवाचार से जुड़े पेशेवरों को एक साझा मंच प्रदान करेगा। इस मंच के माध्यम से प्रोडक्शन से लेकर एक्सपोर्ट तक की पूरी सप्लाई चेन को मजबूत करने, उद्योग और नीति के बीच बेहतर समन्वय बनाने और वैश्विक अवसरों पर मंथन किया जाएगा।
24 अप्रैल को उद्घाटन सत्र में कई प्रतिष्ठित वक्ता हिस्सा लेंगे, जिनमें शामिल हैं:
- श्री सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष, एम.पी. रोलर फ्लोर मिल्स एसोसिएशन)
- श्री अजय गोयल (चेयरमैन, WPPS)
- श्री डीन डायस (सीईओ, सीरियल्स कनाडा – वर्चुअल)
- श्री जॉन साउथवेल (वरिष्ठ व्यापार एवं निवेश आयुक्त, ऑस्ट्रेड, ऑस्ट्रेलिया)
- श्री अविनाश चंदानी (पार्टनर, डेलॉइट इंडिया)
- प्रो. रमेश चंद (सदस्य, नीति आयोग)
- डॉ. सुभ्रतो गुप्ता, आईएएस (सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार)
- श्री संजीव अस्थाना (सीईओ, पतंजलि फूड्स लिमिटेड)
इस अवसर पर WPPS के चेयरमैन श्री अजय गोयल ने कहा, “WPPS CEO Conclave 2025 केवल उद्योग हितधारकों के बीच संवाद का मंच नहीं है, बल्कि यह भारतीय गेहूं क्षेत्र को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का प्रयास भी है। हमारा उद्देश्य केवल व्यापार बढ़ाना नहीं, बल्कि न्यूट्रिशन, टिकाऊ उत्पादन और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन जैसे अहम विषयों पर गंभीर चर्चा को बढ़ावा देना है। हमें विश्वास है कि यह कॉन्क्लेव किसानों, उद्यमियों और नीति-निर्माताओं के बीच नई संभावनाएं उत्पन्न करेगा।”
WPPS के ट्रेज़रर श्री आदि नारायण गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में नौ विषय-आधारित सत्र आयोजित होंगे, जिनमें शामिल हैं:
- सतत सप्लाई चेन
- स्मार्ट मिलिंग
- फूड इनोवेशन
- फोर्टिफिकेशन
- एआई और IoT आधारित बेकिंग तकनीक
- वैश्विक बाजार की संभावनाएं
- विमेन आंत्रप्रेन्योरशिप
- डिजिटल फाइनेंसिंग
- क्लाइमेट-रेज़िलिएंट गेहूं किस्में
इन सत्रों में Nestlé, Bimbo Bakeries, Olam Agri, Louis Dreyfus Company, CSIR-CFTRI और IIM कोलकाता के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।
24 अप्रैल की शाम को WPPS अवॉर्ड सेरेमनी और नेटवर्किंग डिनर का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सत्र केवल पुरस्कार वितरण का नहीं, बल्कि उद्योग के विविध हितधारकों के बीच सहयोग और साझेदारी के अवसर तलाशने का भी मंच बनेगा।
मध्य प्रदेश, जो इस कार्यक्रम का मेज़बान राज्य है, भारत के गेहूं उत्पादन में अग्रणी है और ‘शरबती’, ‘मालवा राज’, ‘पोषण’, और ‘लोक-1’ जैसी उच्च गुणवत्ता की किस्मों के लिए जाना जाता है। यह आयोजन राज्य की प्रोसेसिंग क्षमताओं, निर्यात संभावनाओं और एग्री-बेस्ड स्टार्टअप्स को वैश्विक स्तर पर सामने लाने का अवसर प्रदान करेगा।
WPPS CEO Conclave 2025, भारत को ग्लोबल फूड सिस्टम में निर्णायक भूमिका दिलाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह न केवल वर्तमान चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेगा, बल्कि भविष्य की रणनीतियों को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा — जिससे भारत, विशेषकर मध्य प्रदेश, वैश्विक एग्री-बिज़नेस इनोवेशन हब के रूप में उभर सके।
Thank you for reading this post!