तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम भेसलाय निवासी 22 वर्षीय युवक जितेंद्र बोराना की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मकान निर्माण से जुड़े कार्य के सिलसिले में घर से निकला था।
सेज यूनिवर्सिटी के पास बाइक से जाते समय उसे सीने में तेज दर्द और घबराहट हुई। उसने अपने रिश्तेदारों को कॉल किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पहले उसे एक निजी अस्पताल और फिर एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला हार्ट अटैक का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। शव को एमवाय अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post!
