तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक साथ काम शुरू
इंदौर में एक साथ तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्माण कार्य शुरू होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते इंदौर से खंडवा जाने वाला ट्रैफिक चोरल और भैरवघाट होकर जाता है, जिससे जाम लगता है, और सावन माह में कावड़ यात्रियों के कारण भारी वाहनों का ट्रैफिक रोकना पड़ेगा।
इंदौर-देवास रोड पर पहले से ही जानलेवा जाम की स्थिति बनी हुई है, जिसे हटाने के लिए ट्रैफिक को दूसरे मार्गों की ओर मोड़ा गया, लेकिन इससे ट्रांसपोर्टरों को अतिरिक्त समय और डीजल खर्च करना पड़ रहा है। इंदौर से गुजरने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्जुन बड़ौद गांव के पास सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने के कारण 30 किमी के हिस्से में तीन जगह जाम लगता है।
इंदौर-हरदा राजमार्ग पर भी निर्माण कार्य जारी है, जिससे ट्रैफिक बार-बार बाधित हो रहा है। वहीं, इंदौर-उज्जैन स्टेट हाइवे को छह लेन करने का काम शुरू हो चुका है, जिससे राजस्थान और उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले वाहन अब देवास होकर उज्जैन जा रहे हैं, और इसका असर इंदौर-देवास बाइपास पर ट्रैफिक दबाव के रूप में देखा जा रहा है।
Thank you for reading this post!
