मेट्रो विस्तार की जद में रानी सराय और पक्षियों का आशियाना
सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो के सफल संचालन के बाद नया ट्रैक बनाने की योजना बन रही है। शहीद पार्क से हाई कोर्ट तक 16 किमी लंबा ट्रैक प्रस्तावित है। इसके बाद मेट्रो को एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड ले जाने की योजना है। इस रूट में रानी सराय और अहिल्या लाइब्रेरी प्रभावित हो सकते हैं। रानी सराय की जगह स्टेशन, पार्किंग और कमर्शियल ढांचा बन सकता है। इसके लिए रीगल की जमीन मांगी गई है। यहां हजारों पक्षियों का बसेरा और कई पुराने पेड़ हैं। इन्हें हटाने पर पर्यावरण को नुकसान होगा। इस फैसले का विरोध भी हो रहा है।
मेट्रो अफसरों के अनुसार रानी सराय को बचाया जा सकता है। शास्त्री ब्रिज से छोटी ग्वालटोली की सड़क बंद करनी होगी। मेट्रो हाई कोर्ट से पहले ही अंडरग्राउंड हो जाएगी। रीगल तिराहे पर मॉडल स्टेशन बनाने की योजना है। यह स्टेशन दिल्ली के राजीव चौक जैसा होगा। ऊपर भवन रहेगा और नीचे मेट्रो चलेगी। यहां 500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। रेलवे स्टेशन से इसे अंडरग्राउंड रास्ते से जोड़ा जाएगा। इस पर विचार किया जा रहा है।
Thank you for reading this post!
