टेलीफोन नगर निवासी महिला और उसकी पांच सहेलियों के साथ दो भाइयों ने निवेश के नाम पर 1 करोड़ 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। शुरुआत में आरोपियों ने महिला से 5 लाख रुपए का निवेश करवाया और अच्छा रिटर्न देकर विश्वास जीता। इसके बाद ज्यादा मुनाफे का लालच देकर बड़ी रकम निवेश करवा ली।
महिला ने अपने जानकारों से पैसे इकट्ठा किए और कुल 1 करोड़ 24 लाख रुपए पवन और संदीप को सौंप दिए। पैसे लेने के बाद दोनों भाइयों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए और फरार हो गए। ठगी की यह घटना 38 वर्षीय प्रभा जैन के साथ हुई है।
आरोपी पवन विश्वकर्मा और उसका भाई संदीप मानवता नगर के रहने वाले हैं। प्रभा जैन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Thank you for reading this post!
