इंदौर। जिले में चल रहे अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत महिलाओं को माहवारी के समय रखने वाली स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के हर ब्लॉक में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। महिलाओं को माहवारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है।
सांवेर ब्लॉक की जिला पंचायत द्वारा आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को माहवारी के समय होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करना व स्वच्छता के महत्व को बताना है। कार्यशाला में लगभग 140 महिलाओं ने भाग लिया। माहवारी के दौरान इस्तेमाल करने वाले उत्पादों के सुरक्षित निपटान और स्वच्छता बनाये रखने के उन उत्पादों को नष्ट करने के उपाय बताए।
यह अभियान केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। माहवारी के समय स्वच्छता एक गंभीर मुद्दा है, क्यूंकि भारत की कुल महिलाओं की आबादी में से 20 फीसदी महिलाएं माहवारी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं।
Thank you for reading this post!