इंदौर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को नेमावर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए राजस्व, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, खनिज विभाग व आरटीओ ने 12 डंपरों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए चालान बनाए। एसडीएम कल्याणी पांडे के नेतृत्व में सभी डंपरों को जब्त किया कर चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Thank you for reading this post!
