रियल एस्टेट डेवलपर्स, ग्राहकों और नीति निर्धारकों के मध्य एक प्रमुख कड़ी के रूप में काम करने वाली संस्था क्रेडाई के इंदौर चेप्टर की गत दिवस आयोजित आम सभा में प्रसिद्ध अपोलो ग्रुप के श्री निर्मल अग्रवाल को सर्वसम्मति से चेयरमेन चुना गया।
श्री निर्मल अग्रवाल इसके पूर्व क्रेडाई इंदौर के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। रियल एस्टेट क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम होने के साथ-साथ वे समाज सेवा और धर्म सेवा से जुड़े कई संकल्पों में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। क्रेडाई के प्रेसिडेंट श्री संदीप श्रीवास्तव व सेक्रेटरी श्री अतुल झंवर ने उन्हें बधाई दी व उनके कार्यकाल में क्रेडाई इंदौर चेप्टर और बेहतर भूमिका निभाएगा यह विश्वास जताया।
उल्लेखनीय है कि क्रेडाई (कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) संस्था, रियल एस्टेट क्षेत्र के सभी मानकों और रेरा (RERA) गाइडलाइन के अनुरूप डेवलपर्स, बिल्डर्स और कस्टमर्स के हित में कार्यरत संस्था है जो अपनी पारदर्शिता और विश्वास के लिए जानी जाती है। देश में क्रेडाई की उपस्थिति यह सुनिश्चित करती है कि प्रॉपर्टी क्रय के दौरान बायर्स को किसी प्रकार की समस्या न हो।
Thank you for reading this post!