इंदौर : दस्तूर गार्डन में “द सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन इंदौर” का दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें नेशनल ट्रेड यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे . 300 से अधिक व्यापारी एवं सो दलाल बंधु एवं शहर की सभी बड़ी संस्थाओं के पदाधिकारी सियागंज के मिलन समारोह में उपस्थित थे.
इंदौर के व्यापारियों ने चेयरमैन सुनील सिंघी को अवगत कराया कि मध्य प्रदेश से जीएसटी में सबसे ज्यादा योगदान इंदौर का है इसलिए यहां जीएसटी ट्रिब्यूनल शुरू किया जाए। चेयरमैन सुनील सिंघी ने उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है, साथ ही व्यापारियों की हर परेशानी को दूर करने के लिए भी काम कर रही है।
अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में सुनील सिंगी जी के सामने व्यापारियों की समस्याएं रखी एवं इंदौर में टर्मिनल जीएसटी की बात कही उपाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने सभी व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी, श्री सुनील सिंह जी ने अपने उद्बोधन में यह भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की जो समस्या है उसे में जरूर हल करवाने का प्रयास करेंगे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष किशोर वरलानी, कन्हैया लाल, कमल छतरी, सुजीत सावलानी महामंत्री प्रितपाल डोंगिया रजत बेड़िया प्रदीप मिश्रा मुन्ना दिलीप चंदवानी एवं सभी पदाधिकारी और व्यापारी गण मौजूद थे संचालन अपनी चिर परिचित शैली में संगठन के सचिव नइम पालवाला ने किया एवं आभार प्रितपाल डोंगिया ने माना.
Thank you for reading this post!