427 महिलाएं मशाल लेकर मनाएंगी माँ जिजाऊ जयंती
इंदौर (मध्य प्रदेश)। स्वराज्य स्वाभिमान उत्सव 2025 के अंतर्गत इंदौर में माँ जिजाऊ की 427वीं जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जीजामाता चौराहा स्थित मैदान में चल रहे नि:शुल्क शिवकालीन शस्त्रकला शिविर में 1000 से अधिक महिलाएं और बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
अखिल भारतीय मराठा महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सर्व मराठी भाषी संघ की अध्यक्ष स्वाति युवराज काशिद ने बताया, “बढ़ते छेड़छाड़ और लव जिहाद जैसे अपराधों को देखते हुए 6 दिवसीय यह नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में लाठी-काठी, दानपट्टा, तलवारबाजी, ढोल-लेजिम और ध्वजपथक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।”
विशेष आयोजन
– शस्त्रकला शिविर: 5 से 11 जनवरी तक (शाम 5 से 9 बजे)
– मशाल यात्रा: 12 जनवरी को
* मार्ग: मालवा मिल अनाज मंडी से जिजाऊ चौक (तीन पुलिया)
* 427 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में करेंगी मशाल यात्रा
गौरतलब है कि 2023 में जिजामाता की जन्मस्थली से 400 किलोमीटर की पदयात्रा कर लाई गई मिट्टी से इंदौर में पहली बार माँ जिजाऊ की प्रतिमा स्थापित की गई थी। काशिद ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मराठी समाज को एकजुट करना और छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य के इतिहास से लोगों को परिचित कराना है।
Thank you for reading this post!
