इंदौर: परिवहन विभाग ने वाहनों के लिए नई नंबर सीरीज MP-09-AG शुरू कर दी है। इसके साथ ही वीआईपी नंबरों की नीलामी भी शुरू हो गई है। सोमवार रात से इन नंबरों को ऑनलाइन नीलामी के लिए अपलोड कर दिया गया है। इस बार भी सबसे ज्यादा मांग 0001 नंबर की है।
परिवहन विभाग ने 0001 से 9999 तक के नंबरों में से 500 विशेष नंबरों को वीआईपी श्रेणी में रखा है। इन नंबरों की नीलामी हर सप्ताह सोमवार से गुरुवार तक होती है। विशेष रूप से जब नई सीरीज शुरू होती है, तो नीलामी में काफी उत्साह देखा जाता है क्योंकि इस समय सभी वीआईपी नंबर एक साथ उपलब्ध होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड 0001 नंबर की होती है।
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछली सीरीज MP-09-AF के सभी नंबर समाप्त हो जाने के बाद अब नई सीरीज MP-09-AG लॉन्च की गई है। 9000, 9999 और 0909 जैसे नंबरों पर पहले ही बोली लग चुकी है। नीलामी गुरुवार शाम 5 बजे तक जारी रहेगी और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को नंबर आवंटित किया जाएगा।
इंदौर में 0001 नंबर अब तक 13 लाख रुपए में बिक चुका है। हालांकि, हर महीने नई सीरीज शुरू होने के कारण अब नीलामी में उतनी ऊंची बोली नहीं लगती। सीरीज के तेजी से खत्म होने की वजह यह है कि वर्तमान में एक ही सीरीज से सभी वाहनों को नंबर दिए जाते हैं।
Thank you for reading this post!
