ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट लगाने पर बात
इंदौर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की 764 दुग्ध समितियों में ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट लगाई जाए तो इससे केन्द्र और दुग्ध समिति दोनों को लाभ होगा। यूनिट लगाने में लगभग डेढ़ लाख रु. खर्च आएगा। इंदौर सहित देवास, धार, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, झाबुआ आलीराजपुर तथा बडवानी जिलों में कार्यरत सभी 764 दुग्ध समितियों में आटोमैटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट की कुल लागत 11 करोड़ 46 लाख रुपए होगी।
संघ की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने यह बात संभागायुक्त दीपक सिंह को बताई। इस पर उन्होंने कहा कि यूनिट को लगाने संबंधी कार्रवाई जल्द पूरी की जाएं, इस काम में देरी नहीं होना चाहिए।
सिंह ने कहा कि संघ आयकर अधिनियम के अनुसार टैक्स दे रहा है। इस पर धारा-80 जी के तहत ब्याज पर छूट ली जा सकती है। इसका इस्तेमाल किसानों कल्याण के लिए किया जाएं। किसानों को संघ माह में तीन बार भुगतान करता है, जिसे 6 बार किया जाएं, ताकि 75 हजार किसानों को पशुओं के लिए आहार एवं अन्य खर्च में सुविधा मिल सकें। किसानों एवं दुग्ध समितियों के दस्तावेज का रिकार्ड सुरक्षित तरीके से रखें।
Thank you for reading this post!