INDORE : इंदौर में डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए एम्बेड प्रोजेक्ट (फैमिली हेल्थ इंडिया) ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एक व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। मंगलवार को रीजनल डायरेक्टर डॉ. शाजी जोसेफ, सीनियर ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. शरद गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. बी. एस. सेतिया और जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने ‘डेंगू और मलेरिया रथ’ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।
अभियान शहर के चारों जोन और ब्लॉकों में संचालित किया जाएगा, जिसमें माइक के माध्यम से डेंगू और मलेरिया के लक्षणों व उनके उपचार की जानकारी दी जाएगी। अभियान के अगले चरण में डेंगू और मलेरिया के मरीजों के घरों पर लार्वा सर्वे और नष्ट करने की प्रक्रिया की जाएगी।
इसके साथ ही सूचना, शिक्षा और संचार (IEC) तथा व्यवहार परिवर्तन संचार (BCC) गतिविधियां भी चलाई जाएंगी।
एम्बेड प्रोजेक्ट के रीजनल कोऑर्डिनेटर अवधेश सिंह के नेतृत्व में फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम पूरे शहर में प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को संचालित करेगी। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और लार्वा पनपने से रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। यह अभियान इंदौर को डेंगू और मलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Thank you for reading this post!