गेरार्ड क्रॉस टाउन काउंसिल (बकिंघमशायर, इंग्लैंड) की महापौर प्रेरणा भारद्वाज इंदौर पहुंचीं, जहां उन्हें शहर की सड़कों पर देखकर लोग हैरान रह गए। वे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर द्वारा अपनाए गए स्वच्छता नवाचारों का गहन अध्ययन करने आई हैं।
इंदौर आगमन पर महापौर प्रेरणा भारद्वाज ने शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के तहत विधानसभा क्षेत्र 5 के वार्ड 37 स्थित क्लासिक पूर्णिमा पार्क कॉलोनी में उन्होंने सफाई व्यवस्था को करीब से देखा।

प्रेरणा भारद्वाज ने कहा, “हमारे शहर में कचरा संग्रहण सप्ताह में एक बार होता है, जबकि इंदौर में यह प्रक्रिया दिन में दो बार होती है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इतने बड़े शहर को स्वच्छ बनाए रखने में नागरिकों की भागीदारी सराहनीय है।” निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से चर्चा कर उनकी राय भी जानी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उन्हें बताया कि किस तरह नगर निगम का पूरा अमला काम करता है और कैसे जनता की सहभागिता, जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से इंदौर लगातार सातवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बना है। इंग्लैंड की महापौर ने सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और जीटीएस स्टेशन की कार्यप्रणाली को समझा और इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की।
Thank you for reading this post!
