बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
इंदौर :संभागायुक्त एवं इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शहर के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, वन मंडलाधिकारी प्रदीप मिश्रा, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश शुभाशीष बेनर्जी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सी.एस. खरत एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी इन्दौर विकास प्राधिकारण आर.पी. अहिरवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
120 करोड़ की लागत से बनेगा 20 मंजिला भवन
संचालक मण्डल ने योजना क्रमांक 136 के भूखंड क्रमांक सी.एम.आर.-4 में आवासीय सह-वाणिज्यिक बहुमंजिला भवन के निर्माण की निविदा को स्वीकृति प्रदान की। यह महत्वाकांक्षी परियोजना 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा।
इस भव्य इमारत की प्रारंभिक दो मंजिलें बेसमेंट पार्किंग के लिए आरक्षित रहेंगी। कुल निर्मित क्षेत्र 38,600 वर्गमीटर होगा और भवन की अधिकतम ऊँचाई 60 मीटर निर्धारित की गई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल अनुमानित लागत 120 करोड़ रुपये होगी।
इस आधुनिक भवन में 3, 4 एवं 5 बीएचके के कुल 90 प्रकोष्ठ बनाए जाएंगे, जो क्रमशः 200, 270 व 320 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे। सभी श्रेणी के प्रकोष्ठ समान संख्या में, अर्थात प्रत्येक श्रेणी के 30-30 निर्मित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 4,600 वर्ग मीटर क्षेत्र आरक्षित किया गया है, जिसमें जिम, शोरूम, कार्यालय आदि स्थापित किए जाएंगे।
यह रणनीतिक स्थान पर स्थित भूखंड एयरपोर्ट से 17 किमी, बस स्टैंड से 8 किमी, रेलवे स्टेशन से 6 किमी तथा अस्पताल से मात्र 2 किमी की दूरी पर है। इस परियोजना से इंदौर के आधुनिक शहरी बुनियादी ढांचे का विकास और मजबूत होगा।
विकास कार्यों के लिए 21.87 करोड़ की स्वीकृति
संचालक मण्डल द्वारा ग्राम बिहाड़िया के सर्वे नंबर 68/1/1, 68/1/2, 96/1/1, 96/1/2 पर कुल 3.087 हेक्टेयर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 7.30 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, ग्राम शिव नगर तहसील डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) जिला इन्दौर स्थित सर्वे नंबर 34/1, 34/2, 34/3, 34/4 एवं 40 में कुल 6.252 हेक्टेयर भूमि पर विकास कार्यों हेतु 14.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। इस प्रकार, कुल 21.87 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू करने का निर्णय
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की दिशानिर्देशों को प्राधिकरण में लागू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिससे आवास सुविधाओं का विस्तार होगा।
विभिन्न योजनाओं के भूखंडों की निविदाएं स्वीकृत
संचालक मण्डल ने प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवासीय, औद्योगिक और व्यावसायिक भूखंडों की निविदाओं पर विचार कर अधिकतम बोली लगाने वाले निविदादाताओं की बोलियां स्वीकृत कीं। इनमें योजना क्रमांक 78 अरण्य में आवासीय भूखण्ड क्रमांक 38-ए, योजना क्रमांक 78 प्रथम फेस-2 में औद्योगिक भूखण्ड, योजना क्रमांक 151 के सुपर कॉरिडोर में भूखण्ड क्रमांक 27-सी (व्यावसायिक) तथा योजना क्रमांक 78 द्वितीय (ऑक्सीडेशन पॉण्ड) में पी.एस.पी. उपयोग के भूखण्ड शामिल हैं।
ग्रीन लाईफ सिटी कॉलोनी के बंधक भूखंडों के लिए न्यूनतम दरें निर्धारित
बैठक में ग्राम बिहाड़िया तहसील बिचौली हप्सी स्थित अविकसित ग्रीन लाईफ सिटी कॉलोनी और ग्राम शिव नगर तहसील डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) स्थित अविकसित ग्रीन लाईफ सिटी कॉलोनी में बंधक भूखंडों के व्ययन हेतु न्यूनतम दरें भी निर्धारित की गईं।
बड़ा गणपति फ्लाईओवर के लिए 11.38 करोड़ की स्वीकृति
संचालक मंडल द्वारा बड़ा गणपति फ्लाईओवर के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। फ्लाईओवर के अलाइनमेंट में आ रही ड्रेनेज लाइन एवं पानी की लाइन को स्थानांतरित करने के लिए 11.38 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। यह राशि इंदौर नगर निगम को उपलब्ध कराई जाएगी।
रॉबर्ट नर्सिंग होम के नए भवन निर्माण की स्वीकृति
बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ओल्ड सीहोर रोड़ स्थित रॉबर्ट नर्सिंग होम के नए भवन के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा।
Thank you for reading this post!
