इंदौर के स्कीम नंबर 140 स्थित एक आलीशान बंगले का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि इस घर की दीवारों, गेट और इंटीरियर में असली सोना इस्तेमाल हुआ है। वीडियो को ‘गोल्डन होम ऑफ इंदौर’ बताया गया और इसे लाखों बार देखा गया। इस कंटेंट ने ऑनलाइन काफी चर्चा बटोरी, लेकिन अब इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। घर के असली मालिक ने सामने आकर कहा है कि वीडियो में दिखाई गई 90% बातें झूठी हैं और घर में कहीं भी असली सोना नहीं लगाया गया।
मकान मालिक का कहना है कि न तो उन्होंने वीडियो बनाने की अनुमति दी थी, और न ही उन्होंने कभी ऐसा कोई दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिएटर ने भ्रामक और झूठी जानकारी के साथ वीडियो वायरल किया, जिससे उनकी निजी और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा है। इसी आधार पर उन्होंने संबंधित कंटेंट क्रिएटर को लीगल नोटिस भेजा है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होती सूचनाओं की प्रामाणिकता और जिम्मेदारी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।
Thank you for reading this post!
