इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से दिल्ली के लिए नई शाम की सीधी उड़ान शुरू की है। यह फ्लाइट रोजाना दिल्ली से इंदौर आकर थोड़े समय बाद वापस रवाना होती है, जिससे खासतौर पर व्यापार यात्रियों को फायदा होगा।
इसके साथ ही कंपनी ने जून में बंद हुई इंदौर-हैदराबाद और इंदौर-बेंगलुरु की उड़ानों का संचालन भी दोबारा शुरू कर दिया है। हैदराबाद की फ्लाइट अब दोपहर में और बेंगलुरु की सुबह के समय संचालित की जा रही है, जिससे यात्रियों को अधिक समय विकल्प और सुविधा मिल रही है।
ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि इन सेवाओं से इंदौर की हवाई कनेक्टिविटी मजबूत हुई है और यात्रियों को यात्रा की बेहतर फ्लेक्सिबिलिटी मिल रही है।
Thank you for reading this post!
