इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिग्नलों की संख्या 39 से बढ़ाकर 100 की जाएगी। शनिवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने नए सिग्नल लगाने के लिए जल्द टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। पुराने और खराब सिग्नल हटाकर आधुनिक तकनीक से युक्त सिग्नल लगाए जाएंगे।
सभी सिग्नलों का टाइमिंग अब ट्रैफिक फ्लो के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से तय किया जाएगा। साथ ही, इन सिग्नलों को लगातार चालू रखने के लिए सोलर एनर्जी या बैटरी से बैकअप की व्यवस्था होगी। ट्रैफिक नियम 10 बार तोड़ने वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर जब्त किया जाएगा, अभी तक 29 वाहनों पर यह कार्रवाई हो चुकी है।
ई-चालान वसूली प्रणाली को पहले 2–3 चौराहों पर टेस्ट कर पूरे शहर में लागू किया जाएगा। अवैध बस स्टैंडों पर भी सख्ती होगी और सड़कों से यात्रियों को बैठाने पर रोक लगेगी। बैठक में तय हुआ कि बिना अनुमति स्पीड ब्रेकर बनाने पर इंजीनियर पर कार्रवाई होगी, ब्लैक स्पॉट सुधारे जाएंगे और स्मार्ट सिटी टीम तकनीकी सहयोग देगी।
Thank you for reading this post!
