अमेरिकन लग्जरी कार ब्रांड जीएमसी की हम्मर EV इंदौर की सड़कों पर डेमो के लिए नजर आई। करीब 4 करोड़ कीमत वाली इस इलेक्ट्रिक SUV को इंदौर के प्रीमियम कार लाउंज में शोकेस किया गया है। जानकारी के अनुसार, शहर के 2-3 उद्योगपतियों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई है।
यह दमदार SUV सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर, 830 हॉर्सपावर और 15,591 Nm तक का टॉर्क मिलता है। गाड़ी में ‘क्रैब मोड’ जैसे फीचर हैं, जिससे यह तिरछी दिशा में भी चल सकती है, जो ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए काफी उपयोगी है।
हम्मर EV में 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 13.4 इंच का टचस्क्रीन, 18 कैमरे और 14-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स हैं। यह गाड़ी Ultium बैटरी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो 480 किमी की रेंज देती है और सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 150 किमी तक चल सकती है।
Thank you for reading this post!
