इंदौर: इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोपी योगेश्वर तिवारी (51 वर्ष, निवासी एलआईजी कॉलोनी) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ महीनों से आरोपी लगातार उसे परेशान कर रहा है। वह उसे देखकर अश्लील हरकतें करता है, गाने गाता है और घूरता रहता है। 13 अगस्त को भी आरोपी ने महिला के साथ ऐसी ही हरकतें की। जब पीड़िता के पति और बेटे ने आरोपी को समझाया तो उसने उन्हें गालियां दी।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post!