इंदौर। जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में गाँव से लेकर शहर तक स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां प्रभावी रूप से हो रही हैं। नेहरू युवा केंद्र इंदौर व जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें केंद्र से जुड़े युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से पखवाड़े के तहत अपने-अपने ग्राम में आसपास के अंचल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में युवाओं को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई गई। अभियान के तहत कान्ह, क्षिप्रा नदी किनारे के गाँवों के सरपंच एवं सचिवों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य इन गाँवों का अपशिष्ट नदी में रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना है। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान अन्य गतिविधियों का भी प्लान तैयार किया गया। इसके अनुसार नदी सफाई, शालेय गतिविधि, समुदाय के माध्यम से सफाई, रैली, शपथ आदि गतिविधियां की जाएंगी।
Thank you for reading this post!
