इंदौर में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की तर्ज पर ओलंपिक स्तर का मल्टी-परपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा है। इस भव्य कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल जैसे प्रमुख खेलों की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। भारत 2036 में प्रस्तावित ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए गंभीर दावेदारी की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। हालांकि आयोजन स्थल को लेकर अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन देश में ओलंपिक स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को ओलंपिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है और उसी मॉडल पर इंदौर में भी एक अत्याधुनिक मल्टी-परपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है।
यह खेल परिसर इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा शहर के सुपर कॉरिडोर पर 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। इसके लिए स्कीम नंबर 151 और 159 में कुल 22 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की जा चुकी है। आईडीए का दावा है कि यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 5 स्टार रेटिंग वाला होगा और इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकें।
Thank you for reading this post!