इंदौर. निरंतर साहित्यिक आयोजनों के माध्यम से सिन्धी साहित्य के संरक्षण व संवर्धन हेतु अकादमी द्वारा किये जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। उक्त विचार भारतीय सिन्धू सभा म.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने प्रीतमदास सभागृह में व्यक्त किए। भारतीय सिन्धू सभा, इंदौर व सिंधु सुजाग संगत-इंदौर के सहयोग से ’अदबी संगत’ का आयोजन किया गया था। नरेश फुँदवानी ने बताया कि साहित्यकार नमोश तलरेजा ने खूबचंद ‘पागलप्रेमी’ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। हरेश सेव्हानी ने किशनचंद ‘बेवस’ की साहित्यिक जीवन यात्रा का उल्लेख किया। इस मौके पर सुजाग संगत के कलाकारों ने विनीता मोटलानी द्वारा लिखित और नमोश तलरेजा द्वारा निर्देशित एक लघु सिन्धी नाटक प्रस्तुत किया गया।
Thank you for reading this post!
