इंदौर में एडवांस भुगतान पर संपत्तिकर में 6.25% और जलकर में 6% की छूट, पोर्टल दिक्कतों को देखते हुए समय सीमा बढ़ाई गई।
इंदौर नगर निगम ने शहरवासियों को राहत देते हुए हाउस टैक्स और जलकर के एडवांस भुगतान पर मिलने वाली छूट की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी है। पहले यह छूट 30 जून तक लागू थी, लेकिन पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं और करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। अब यदि करदाता 2025-26 का टैक्स अग्रिम जमा करते हैं, तो उन्हें संपत्ति कर पर 6.25% और जलकर पर 6% की छूट मिलेगी।
इस सुविधा का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने रविवार को भी सभी जोनल कार्यालयों और मुख्यालय स्थित कैश काउंटर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुले रखने का निर्णय लिया है।
नगर निगम के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर समय पर टैक्स भुगतान करें और शहर के विकास में योगदान दें। यह योजना न केवल आमजन को राहत देती है, बल्कि नगर निगम के राजस्व संग्रह को भी मजबूत करती है।
Thank you for reading this post!