जिला कोर्ट के आदेश के बाद एरोड्रम क्षेत्र स्थित सुरजीत हुंडई का शोरूम (ईशान ऑटो) खाली करवा लिया गया। कोर्ट टीम, पुलिस और संबंधित विभागों की मौजूदगी में जमीन मालिक परमजीत सिंह पम्मी छाबड़ा को कब्जा सौंपा गया। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई।
यह मामला भोपाल निवासी रमेश नेनवानी और इंदौर निवासी परमजीत सिंह छाबड़ा के बीच चल रहा था। नेनवानी ने शोरूम संचालन के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित जमीन 5 साल की लीज पर ली थी, जो 2023 में समाप्त हो गई थी। इसके बावजूद नेनवानी ने शोरूम खाली नहीं किया था।
परमजीत छाबड़ा ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर 25 जुलाई को जिला कोर्ट ने कब्जा दिलाने का आदेश दिया। कार्रवाई के दौरान चार मंजिला शोरूम में रखे वाहन और फर्नीचर बाहर निकाल दिए गए। शोरूम कुल 40 हजार वर्गफीट क्षेत्र में फैला हुआ था।
Thank you for reading this post!
