मेंटेनेंस के चलते एयर इंडिया ने इंदौर-दिल्ली फ्लाइट 15 जुलाई तक स्थगित की, यात्रियों को मिल रहे वैकल्पिक विकल्प
इंदौर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की नियमित फ्लाइट AI 803/804 को कंपनी ने 15 जुलाई तक के लिए अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने इसके पीछे तकनीकी कारण और विमान मेंटेनेंस प्रक्रिया को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में अहमदाबाद में हुई एक विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने देशभर में सुरक्षा मानकों को लेकर सख्ती बढ़ाई है और सभी विमानों की जांच प्रक्रिया शुरू की है। इसी के चलते कई फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
20 जून को हुआ था अंतिम संचालन
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI 803 प्रतिदिन दिल्ली से शाम 6:40 बजे उड़ान भरकर रात 8:15 बजे इंदौर पहुंचती थी। इसके बाद फ्लाइट AI 804 रात 10:25 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 12:25 बजे दिल्ली पहुंचती थी। इन दोनों उड़ानों का अंतिम संचालन 20 जून को किया गया। इसके बाद 21 जून से इन सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।
यात्रियों को मिल रहे विकल्प
रद्द की गई फ्लाइट्स से प्रभावित यात्रियों को एयर इंडिया द्वारा अन्य फ्लाइट्स में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों को उनकी यात्रा की तिथि बदलने या पूरी टिकट राशि का रिफंड प्राप्त करने का विकल्प भी दिया गया है। एयरलाइन का कहना है कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि यात्रा में असुविधा न हो।
अन्य रूट्स पर भी असर
एयर इंडिया और उसकी सहयोगी एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, पुणे और हैदराबाद के लिए लगभग 8 फ्लाइट्स का संचालन करती हैं। इनमें से दिल्ली के लिए करीब 4 फ्लाइट्स चलती हैं। हाल के दिनों में इनमें से कुछ फ्लाइट्स, विशेष रूप से हैदराबाद रूट की, भी समय-समय पर रद्द की जा रही हैं। इसके पीछे भी प्रमुख कारण एयरक्राफ्ट का मेंटेनेंस और सुरक्षा जांच प्रक्रिया है।
Thank you for reading this post!