आउटर रिंग रोड योजना का विरोध करने वाले किसानों ने प्रशासनिक और राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को अपने खेतों से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। किसानों ने नारा लगाया, “ज़मीन हमारी, कानून तुम्हारा नहीं चलेगा”। आउटर रिंग रोड योजना को रद्द करें सरकार इसमें हमारे बाप दादा की 1 इंच जमीन भी नहीं देंगे किसानों ने नारा लगाया जमीन हमारी कानून तुम्हारा नहीं चलेगा
आउटर रिंग रोड और इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के विरोध में अहिल्या पंथ संघर्ष समिति के हंसराज मंडलोई और कृष्णकांत पटेल ने बताया कि देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ोदिया पंथ गांव में अधिकारियों का सर्वे करने की योजना थी। इसकी सूचना मिलते ही प्रभावित किसान एकजुट होकर अधिकारियों का विरोध करने लगे।
मंडलोई ने कहा कि किसानों ने अधिकारियों से स्पष्ट कर दिया कि वे अपनी उपजाऊ जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और आउटर रिंग रोड योजना को रद्द करने की मांग की।
Thank you for reading this post!
