इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने बीआरटीएस कॉरिडोर पर एमआर-9 चौराहे से नवलखा चौराहे तक प्रस्तावित फ्लायओवर के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। यह सर्वे दिल्ली की एक परामर्श कंपनी द्वारा किया गया है। कंपनी शनिवार को अपनी रिपोर्ट और प्रेजेंटेशन कलेक्टर आशीष सिंह और आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार को देगी।
9 चौराहों के लिए संयुक्त योजना
आईडीए के अधीक्षण यंत्री अनिल चुघ ने जानकारी दी कि एमआर-9 से नवलखा के बीच बीआरटीएस पर कुल 9 चौराहे हैं। इन चौराहों पर स्थिति के अनुसार फ्लायओवर या अंडरपास बनाए जाने की संभावना है। पास-पास स्थित चौराहों की संयुक्त योजना तैयार की जा रही है।
निरंजनपुर और सत्यसाईं पर फ्लायओवर का काम जारी
निरंजनपुर से राजीव गांधी चौराहे तक बीआरटीएस कॉरिडोर में निरंजनपुर और सत्यसाईं चौराहों पर फ्लायओवर का निर्माण कार्य जारी है। भंवरकुआं चौराहे पर पहले ही फ्लायओवर तैयार हो चुका है। राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे के लिए अलग से योजना बनाई जा रही है।
विजय नगर से आगे की योजना
विजय नगर चौराहे पर मेट्रो कॉरिडोर गुजर चुका है और यहां एक फ्लायओवर या एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव है। इन प्रोजेक्ट्स के बीच के बचे हिस्से के लिए फ्लायओवर की योजना बनाई जा रही है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि परामर्श कंपनी की सर्वे रिपोर्ट और सुझावों के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
Thank you for reading this post!
