इंदौर क्राइम ब्रांच ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 5 करोड़ 70 लाख से अधिक की ठगी के मामले में गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी प्रियंका, निवासी मुंबई, के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने ‘सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया’ के नाम पर लोगों से निवेश करवाया और पैसा लौटाए बिना फरार हो गए।
पीड़ितों में रेखा सोलंकी, रामपाल पाल और हेमंत कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं। सभी ने बताया कि आरोपी ने 5 प्रतिशत ब्याज और चार माह में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया था। आरोपी ने अलग-अलग अकाउंट्स और चेक-आरटीजीएस के जरिए रकम मंगवाई थी।
रेखा सोलंकी ने बताया कि आरोपी से मुलाकात दिसंबर 2023 में बेंगलुरु के कुलबर्गा में एक सहकारी संस्था की ओपनिंग के दौरान हुई थी। आरोपी ने खुद को मुंबई स्थित ऑफिस का मालिक बताया था और निवेश पर 15-20 प्रतिशत तक प्रॉफिट का लालच दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Thank you for reading this post!
