इंदौर: युवाओं के लिए खुशखबरी! इंदौर में 14 अगस्त को एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां 400 से अधिक विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन करेंगी।
कौन भाग ले सकता है?
कक्षा आठवीं से स्नातकोत्तर तक के किसी भी विषय में पढ़े-लिखे युवा इस मेले में भाग लेकर अपना करियर बना सकते हैं।
कहां और कब होगा मेला?
- कहां: जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास), 10 पोलोग्राउंड इंदौर
- कब: 14 अगस्त, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
कौन सी कंपनियां भाग ले रही हैं?
म्यूज़ फाउंडेशन, वेंचर फिनकॉर्प, रघुवंश एंटरप्राइजेज, आदिनाथ पॉलीप्लास्ट, अनुदीप फाउंडेशन, श्याम (टाटा) ऑटोमोटिव, मेनपॉवर सर्विसेज (एसजीएस), जस्ट डॉयल जैसी कई बड़ी कंपनियां इस मेले में भाग ले रही हैं।
कौन से पदों पर भर्ती होगी?
सेल्स एक्जिकिटीव, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, सैल्स, टीम लिडर, ड्राइवर, बैकआफिस, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, ऑफिस बॉय आदि कई पदों पर भर्ती होगी।
यह दस्तावेज साथ लाने होंगे
- सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- बायोडेटा
- आधार कार्ड
क्यों खास है यह मेला?
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार ऐसे मेले आयोजित किए जा रहे हैं। यह मेला युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का एक सुनहरा मौका प्रदान करेगा।
Thank you for reading this post!
