इंदौर नगरीय पुलिस के जोन 3, संयोगितागंज सर्कल के अंतर्गत आने वाले थानों ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए, सभी पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहने हुए रैली में भाग लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, एसीपी संयोगितागंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी संयोगितागंज, पलासिया और छोटी ग्वालटोली ने अपने-अपने थानों की गाड़ियों और पुलिसकर्मियों के साथ इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी पुलिसकर्मियों के हाथों में तिरंगा झंडा था।

यह रैली थाना पलासिया से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों जैसे साकेत चौराहा, मनीष पुरी, पत्रकार चौराहा, पलासिया चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, छावनी रोड उषागंज, जावरा कंपाउंड, मधुमिलन चौराहा, सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पटेल प्रतिमा और गीता भवन होते हुए वापस पलासिया थाने पहुंची।
इस रैली में एसीपी संयोगितागंज तुषार सिंह, थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल, थाना प्रभारी पलासिया मनीष मिश्रा और थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली उमेश यादव सहित सभी थानों के पुलिस बल ने उत्साह के साथ भाग लिया।
Thank you for reading this post!
