इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा करने पहुंचे यात्री अरुण मोदी के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटना हुई। अपनी पत्नी के साथ पैसेंजर ब्लॉक में बैठे मोदी की पैंट में अचानक एक चूहा घुस गया और पकड़ने की कोशिश करने पर उसने घुटने के ऊपर काट लिया। घायल यात्री जब तत्काल उपचार के लिए एयरपोर्ट की मेडिकल डेस्क पर पहुंचे, तो वहां न तो रैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध था और न ही टिटनेस का। काफी मशक्कत के बाद टिटनेस का इंजेक्शन लग पाया, जबकि रैबीज का इंजेक्शन उन्हें बेंगलुरु जाकर लगवाना पड़ा। इस लापरवाही के चलते ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह को हटाते हुए नोटिस जारी किया गया है।
घटना ने तूल पकड़ लिया है और अब कांग्रेस भी इसे मुद्दा बना रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया का आरोप है कि पेस्ट कंट्रोल के नाम पर विभागों में घोटाले होते हैं, जिससे चूहों और जानवरों की समस्या बनी रहती है। इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है, बावजूद इसके वहां व्यवस्था की पोल बार-बार खुल रही है। परिसर में पहले भी कुत्तों और चूहों की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस कांड के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post!
