इंदौर में फरवरी से मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है, जिससे शहर के विकास की गति दोगुनी होने की उम्मीद है। फरवरी के पहले सप्ताह में मेट्रो का 6 किलोमीटर का कमर्शियल रन शुरू होगा। वर्तमान में गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर के बीच 3 स्टेशनों पर मेट्रो का परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान रोजाना सुबह से शाम तक पांच फेरे लगाए जा रहे हैं, जिनमें मेट्रो प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहते हैं। हर फेरे के बाद सफर की समीक्षा की जा रही है, और पाई गई कमियों को तुरंत सुधारने का काम जारी है। सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो का परीक्षण देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
जुलाई तक रेडिसन चौराहे तक पहुंचेगी मेट्रो
मेट्रो प्रबंधन ने गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर (एससी) 3 स्टेशन तक संचालन शुरू करने की योजना बनाई है। प्रारंभिक चरण में मेट्रो पांच से छह कोच के साथ चलेगी, और कोच संचालन का समय यात्रियों की संख्या के आधार पर तय होगा। जुलाई 2025 तक मेट्रो का विस्तार गांधी नगर डिपो से रेडिसन चौराहे तक किया जाएगा, जिससे अगले सात महीने में शहरवासी मेट्रो के जरिए सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहे तक का सफर कर सकेंगे।
शुरुआत में मुफ्त सेवा, बाद में ₹10 किराया
गांधी नगर से एससी 3 स्टेशन तक न्यूनतम किराया ₹10 तय किया गया है। हालांकि, सीमित समय के लिए मेट्रो में निःशुल्क सफर का मौका भी शहरवासियों को दिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार परिवहन के क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रही है। इस साल इंदौर और भोपाल को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि तेज आवागमन के जरिए विकास की गति को भी तेज किया जाए। नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Thank you for reading this post!
