इंदौर: इंदौर के विख्यात स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. प्रणव कुमार को चिकित्सा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें हाल ही में लंदन में आयोजित एक राजनयिक समारोह में इंग्लैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स द्वारा प्रदान किया गया।
यह फेलोशिप — फेलो ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (FRCS) — आर्थोपेडिक्स क्षेत्र में कार्यरत उन डॉक्टरों को दी जाती है, जिन्होंने कठोर प्रशिक्षण और उच्च स्तरीय परीक्षा पास कर अपनी विशेषज्ञता सिद्ध की हो। यह परीक्षा यूनाइटेड किंगडम में आयोजित होती है और इसे विश्व की सबसे कठिन चिकित्सा परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसमें केवल बहुत ही कम प्रतिशत प्रतिभागी सफलता प्राप्त कर पाते हैं, जिससे इस उपलब्धि का महत्व और बढ़ जाता है। यह सम्मान शहर के शैल्बी अस्पताल में कार्यरत डॉ. कुमार के समर्पण और कठिन परिश्रम का प्रमाण है।
Thank you for reading this post!
