इंदौर: नाद ब्रह्म म्यूजिकल ग्रुप नए साल का स्वागत करने के लिए संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष आयोजन “कुहू कुहू बोले कोयलिया” प्रस्तुत कर रहा है। यह मनमोहक संगीत संध्या 5 जनवरी, 2025, रविवार को शाम 5:00 बजे, लाभमण्डपम, रेस कोर्स रोड, इंदौर में आयोजित होगी, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित गायक और गायिकाएं अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे।
इस कार्यक्रम में वर्षा झालानी, डॉ. अमिताभ गोयल, डॉ. संजय भटनागर, डॉ. संजय जैन, डॉ. मिताली श्रीमाल, आशा निसंगध, चार्टर्ड एकाउंटेंट पंकज सेठी, मयंक खंडेलवाल, जौहरी आशुतोष कड़ेल और नरेश शुक्ला जैसे प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। संगीत संयोजन का नेतृत्व दिपेश जैन की टीम करेगी, जो कार्यक्रम को एक अनूठा स्वरूप प्रदान करेगी।
कार्यक्रम की संयोजिका और प्रभारी ममता मेहता इस आयोजन की मेजबानी भी करेंगी। उन्होंने इस मौके पर कहा, “यह संगीत समारोह शीत ऋतु के स्वागत का एक आदर्श माध्यम है। ठंडी हवा और संगीत के मधुर स्वरों के साथ यह संध्या सभी के लिए यादगार बनेगी। हम सभी संगीत प्रेमियों को इस अनोखे अनुभव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह कार्यक्रम सभी के लिए नि:शुल्क है।”
Thank you for reading this post!
