इंदौर में 20 नवंबर से महापौर अंतर विद्यालयीन खेल स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में करीब 6 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान पाने वाली टीमों और खिलाड़ियों को कुल 20 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि इनाम के रूप में दी जाएगी।
यह आयोजन मेयर पुष्यमित्र भार्गव और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला के नेतृत्व में, इंदौर नगर निगम और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
निगम के खेल उत्सव प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया और मप्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पर्धा में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल, नेटबॉल, जूडो, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो, खो-खो, हॉकी, सॉफ्टबॉल, कराटे, सितोलिया, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, योग, कुश्ती, शतरंज, गोल्फ, स्केटिंग और क्रिकेट समेत कुल 26 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिताएं नेहरू स्टेडियम, चिमनबाग खेल मैदान, डेली कॉलेज, बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, हैप्पी वांडर्स मैदान, अटल खेल परिसर और अन्य खेल स्थलों पर खेली जाएंगी।
Thank you for reading this post!
