इंदौर आईआईटी और राज्य वन अनुसंधान संस्थान (SFRI) जबलपुर ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। इस मौके पर IIT इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास एस. जोशी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट की डीन प्रो. अनिरूपा दत्ता, खगोल विज्ञान एवं अंतरिक्ष अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख डॉ. सौरभ दास, वहीं SFRI की ओर से निदेशक प्रदीप वासुदेव और वैज्ञानिक डॉ. अनिरुद्ध मजूमदार मौजूद रहे।
यह समझौता वन्यजीव संरक्षण और सतत वन प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। खासतौर पर उन इलाकों में इसका लाभ होगा, जहां रेलवे लाइन विस्तार और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से वन्यजीव प्राकृतिक आवास प्रभावित हो रहे हैं। SFRI लंबे समय से मध्यप्रदेश में फॉरेस्ट्री और वन्यजीव रिसर्च में अहम भूमिका निभा रहा है, जबकि IIT इंदौर समाजहित में तकनीकी समाधान विकसित करने के लिए जाना जाता है।
MoU के दौरान प्रो. जोशी ने जैव विविधता पर बढ़ते खतरों पर चिंता व्यक्त करते हुए SFRI के मिशन में हरसंभव सहयोग देने की बात कही। वहीं, प्रदीप वासुदेव ने कहा कि इस साझेदारी से फॉरेस्ट मैनेजमेंट और वन्यजीव शोध को नई दिशा मिलेगी और गंभीर चुनौतियों का समाधान आधुनिक तकनीकों की मदद से किया जा सकेगा।
Thank you for reading this post!
