इंदौर. एमजीएम अलाइड हेल्थ साइंसेस इंस्टीट्यूट व एमजीएम मेडिकल कालेज द्वारा एमवाय अस्पताल में सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. प्रकाश बंगानी ने मानसिक पक्षाघात से ग्रस्त बच्चों के लिए “सशक्त: एक आशा” पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक में सेरेब्रल पाल्सी के मरीजों की उचित देखभाल व मानसिक विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण आलेख तथा इंदौर शहर में उपलब्ध योजना व सुविधा संबंधी जानकारियां दी गई हैं, जिससे मरीज व उनके परिजनों को लाभ मिल सके। सेमिनार में डॉ. प्रीति तनेजा व डॉ. डीके तनेजा ने मानसिक पक्षाघात से पीड़ित बच्चों के लिए फिजियोथेरेपी व आक्युपेशनल थेरेपी सेवाएं प्रदान करने और बच्चों के अभिभावकों को प्रशिक्षण प्रदान कर बच्चों की बेहतर देखभाल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
डॉ. बंगानी ने अरिहंत अस्पताल के माध्यम से ऐसे बच्चों को निःशुल्क उपचार व आपरेशन करने का आश्वासन दिया। पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता तिवारी द्वारा कार्यशाला में आए सैंकड़ों पीड़ित बच्चों की जांच कर आवश्यक परामर्श व दवाइयों के संबंध में पालकों को अवगत कराया गया। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. सुनीता गुप्ता ने मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया। स्पेशल एजुकेटर डॉ. साधना दुबे ने प्रतिदिन बच्चों को बेहतर ढंग से संभालने के तरीके बताए। स्पीच थेरेपिस्ट डॉ. निशा जॉर्ज व डॉ. अंशिका ने बोली भाषा को सुधारने के तरीकों को बताया। संचालन नताशा वर्मा ने किया। आभार डॉ. मयूरी शर्मा ने माना।
Thank you for reading this post!