इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट आज यात्री सेवा दिवस मना रहा है। इस मौके पर आने-जाने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई गतिविधियों की योजना बनाई है, जिनमें टैक्सी और ऑटो चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर और कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एयरपोर्ट भ्रमण शामिल है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि यह अवसर यात्रियों की सुविधा और समुदाय की सेवा के प्रति एयरपोर्ट की प्रतिबद्धता को दोहराने का है। इंदौर एयरपोर्ट एएआई का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट है और सतत विकास व यात्री-हितैषी सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम के दौरान यात्री फीडबैक अभियान, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ब्लॉग्स के जरिए एयरपोर्ट की सेवाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
यात्रियों के लिए खास गतिविधियों में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण, झाबुआ के लोक कलाकारों की लोकनृत्य प्रस्तुतियां, बच्चों के लिए क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता, एयरपोर्ट ब्रांडिंग फोटो बूथ पर सेल्फी लेने का अवसर, रक्तदान शिविर और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी शामिल हैं।
Thank you for reading this post!