इंदौर में पालकों को राहत देने के लिए प्रशासन एक नई पहल की तैयारी कर रहा है। शहर में एक ऐसा मेला आयोजित किया जाएगा, जहां अभिभावकों को एक ही जगह पर स्कूलों की कॉपी-किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी दी।
दरअसल, दो दिन पहले कलेक्टर ने एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। उनका कहना है कि निजी स्कूलों में कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म की खरीद को लेकर पालकों की शिकायतें लगातार आ रही थीं। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन या तो उन्हीं से इन वस्तुओं को खरीदने का दबाव बनाते हैं या किसी विशेष दुकान से ही खरीदने की अनिवार्यता होती है।
कलेक्टर ने बताया कि इस तरह के एकाधिकार को रोकने के लिए प्रशासन ने समय से पहले प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत स्कूलों को अनिवार्य रूप से कम से कम तीन अलग-अलग दुकानों की जानकारी देनी होगी, जहां से पालक यूनिफॉर्म और कॉपी-किताबें खरीद सकें।
इसके अलावा, पालकों की सुविधा के लिए जल्द ही एक मेला आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जहां एक ही छत के नीचे सभी स्कूलों की कॉपी-किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध होगी। इससे अभिभावकों को सही दाम पर जरूरी सामग्री खरीदने का विकल्प मिलेगा और वे किसी एक दुकान या स्कूल पर निर्भर नहीं रहेंगे।
Thank you for reading this post!
