इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने आजादनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राजपूत को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि राजपूत ने शिकायतकर्ता के पिता को हत्या के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी और केस से बचाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये मांगे गए थे।
शिकायतकर्ता, जो एक सुरक्षा एजेंसी का प्रबंधक है, पर बार-बार दबाव डालने के बाद उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की। तय योजना के अनुसार सोमवार को वह एक लाख रुपये लेकर राजपूत के पास पहुंचा। जैसे ही राजपूत ने पैसे लिए, लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Thank you for reading this post!