प्लीज मुझे अकेला छोड़ दीजिए…मैं सुसाइड करना चाहती हूं…मुझे सोसाइटी में जीने का कोई हक नहीं है
इंदौर. सोशल मीडिया पर अर्धनग्न प्रदर्शन करने के बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो सामाजिक संगठनों ने मामले को संज्ञान में लिया। हिंदू संगठन ने नाराजगी दिखाई। इसके बाद लड़की को माफी मांगनी पड़ गई। उसने वीडियो जारी कर कहा मुझे सोसइटी में जीने का कोई हक नहीं है…मैं सुसाइड करना चाहती हूं। मुझे सोसाइटी में जीने का कोई हक नहीं है…मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं।
दरअसल, श्रेया___08 की इस्ट्राग्राम आईडी से मेघदूत गार्डन और 56 दुकान पर अर्धनग्न कपड़े पहने हुए वीडियो वायरल हुआ था। कई टीवी चैनलों में आने के बाद भी युवती यहीं नहीं रूकी उसने एक और वीडियो बनाया और अपने घर का पता देते हुए कहा जिसको भी प्राब्लम है वह मुझसे मिलने घर पर आ जाए, उससे मैं फेस-टू-फेस बात करूंगी। शाम होते-होते उसे सभी से माफी मांगनी पड़ी।
युवती ने वीडियो जारी कर कहा मुझे एहसास हुआ कि जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें मैने बहुत कम कपड़े पहन रखे हैं। मुझे पब्लिक प्लेस में एसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। जिस किसी को भी ठेस पहुंची है। चाहे वह संगठन हो, बजरंगदल, महिला-पुरूष या फिर सोसइटी के लोग मैं माफी मांगना चाहूंगी। ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी और न ही पब्लिक प्लेस में ऐसे कपड़े पहनकर आऊंगी। प्लीज मुझे अकेला छोड़ दीजिए…मैं सुसाइड करना चाहती हूं। मुझे सोसाइटी में जीने का कोई हक नहीं है…मैं इसके लिए शर्मिंदा हूं।
Thank you for reading this post!
