इंदौर नगर निगम और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘ट्रैफिक शक्ति’ शिविर ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया। शहर के 22 जोन कार्यालयों में आयोजित इस निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस शिविर के अंतर्गत 10,000 से अधिक महिलाओं को एक ही दिन में लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए गए। यह पहल महिलाओं की बढ़ती आत्मनिर्भरता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनी।
शिविर की मुख्य झलकियाँ
- कार्यक्रम महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में आयोजित हुआ।
- महिलाओं को आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर के आधार पर, दोपहिया (गियर व बिना गियर दोनों) और चार पहिया वाहन हेतु मुफ्त लर्निंग लाइसेंस दिए गए।
- शिविर के दौरान ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा, व लर्निंग टेस्ट की तैयारी संबंधी जानकारी भी दी गई।
- जबर्दस्त सहभागिता को देखते हुए समय सीमा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के बजाय शाम 6 बजे तक बढ़ाई गई।
- तत्काल लाइसेंस न बनवा पाने वाली 11,000 से अधिक महिलाओं के पंजीकरण ट्रैफिक मित्र टीम द्वारा किए गए; इनके लाइसेंस अगले दो कार्यदिवसों में जारी होंगे।
प्रमुख विशेषताएँ
- सभी 22 जोन कार्यालयों में महिला काउंटर की सुविधा।
- हर जोन में औसतन 400–500 महिलाओं की भागीदारी।
- कुल 10,000 से अधिक लर्निंग लाइसेंस का वितरण।
- अतिरिक्त 11,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन, जिनके लाइसेंस आने वाले दिनों में जारी होंगे।
- ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत भविष्य में स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाली महिलाओं को निःशुल्क हेलमेट भी दिया जाएगा।

नेतृत्व और उद्देश्य
कोऑर्डिनेटर श्री ऋषभ बागोरा ने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी महिलाओं के लिए शिविर पूरी तरह निःशुल्क था। उद्देश्य सिर्फ चालना सिखाना नहीं, बल्कि ट्रैफिक अनुशासन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी था।
प्रेरणादायी संदेश
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने विभिन्न ज़ोन का दौरा कर महिलाओं को स्वयं लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए और कहा, “उनकी आँखों का आत्मविश्वास और मुस्कान इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि है। बदलाव की सबसे बड़ी ताकत हमारी मातृशक्ति है।”
आगे की योजनाएँ
नगर निगम ने जनता की जबरदस्त प्रतिक्रिया के मद्देनज़र यह घोषणा की कि भविष्य में वार्ड स्तर पर भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे हर महिला को यह मौका मिल सके।
इस आयोजन में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा, श्री महेंद्र हार्डिया, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण, ट्रैफिक मित्र टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी अहम सहयोग रहा।
Thank you for reading this post!
