जिला प्रशासन द्वारा आवासहीन लोगों के लिए आयोजित दो दिवसीय आवास मेले का रविवार को समापन हुआ। इस मेले में 26,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, और करीब 1,150 से अधिक प्लॉट और फ्लैट की बुकिंग या आवंटन हुआ। इससे जरूरतमंद लोगों को आसानी से आवास मिल सके, और उनके अपने घर का सपना साकार हुआ। यह मेला जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित किया गया था।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य विभिन्न कॉलोनियों में आवासहीनों को आसानी से आवास उपलब्ध कराना था। मेले को शानदार प्रतिक्रिया मिली, और खरीददारों ने अपनी खुशी जाहिर की।
आवास मेले के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को प्लॉट और फ्लैट खरीदने का मौका दिया गया। संयुक्त कलेक्टर प्रदीप सोनी ने बताया कि प्लॉट और फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही।
डाटाबेस तैयार, आवंटन प्रक्रिया जारी
मेले में रुचि दिखाने वाले खरीददारों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है, और उन्हें प्लॉट आवंटित करने की प्रक्रिया जारी है। इस मेले में इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित की जा रही लगभग डेढ़ दर्जन कॉलोनियों में EWS-LIG वर्ग के लिए आरक्षित 6,000 से अधिक प्लॉट और फ्लैट बेचने के लिए स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही, विभिन्न बैंकों ने भी लोन सुविधा के लिए अपने स्टॉल लगाए।
Thank you for reading this post!
