सिंधिया ने पेड़ लगाने की अपील की, बोले– स्वस्थ जीवन के साथ पर्यावरण भी जरूरी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक इस आयोजन में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “स्वच्छता में देश का नेतृत्व करने के बाद अब इंदौर योग के क्षेत्र में भी नया इतिहास रच रहा है।” उन्होंने पर्यावरण की अहमियत पर ज़ोर देते हुए सभी से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की और कहा कि “पेड़ हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं, जो हमारे अस्तित्व के लिए आवश्यक है।”
इस मौके पर मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने योग को भारतीय परंपरा की आत्मा बताया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य योग के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देना था।
इसी क्रम में गोपुर चौराहे पर एक अन्य योग सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वहां भी योग सत्र में भाग लिया।
इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है। राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक योग अभ्यास के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
Thank you for reading this post!