धामनोद के जोगी भड़क वाटरफॉल पर हादसा, राहत एवं बचाव कार्य जारी
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम ढाल पंचायत में स्थित जोगी भड़क वाटरफॉल पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इंदौर से एडवेंचर टूर पर आई देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की एमबीए छात्रा 500 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
कैसे हुआ हादसा
मृतका की पहचान 25 वर्षीय अंशिका शुक्ला, निवासी अनूपपुर, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अंशिका अपने 40 साथियों के साथ पिकनिक मनाने आई थी। दोपहर करीब 2 बजे वह वाटरफॉल का नजारा देखने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और ग्रामीणों का रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत धामनोद पुलिस को सूचना दी। एडिशनल एसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के अनुसार, पुलिस और स्थानीय लोगों ने रस्सियों और लकड़ियों की मदद से खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला। झोली बनाकर शव को ऊपर लाया गया और धामनोद अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
यूनिवर्सिटी में शोक की लहर
अंशिका शुक्ला की दुखद मृत्यु से देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल है। वह एमबीए की छात्रा थी और अपने साथियों के साथ घूमने आई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और पर्यटकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
पुलिस जांच में जुटी
धामनोद थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
Thank you for reading this post!
