रविवार को इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के पास लिक्विड अमोनिया गैस से भरे टैंकर से गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब ग्वालियर की ओर जा रहे इस टैंकर को पीछे से एक आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टैंकर का वॉल्व टूट गया। गैस रिसाव के कारण राहगीरों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
वाहनों की लंबी कतारें, पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले ट्रैफिक को दोनों ओर से बंद कर दिया गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चार घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा।

फायर ब्रिगेड ने किया पानी का छिड़काव
गैस को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड ने लगातार पानी की बौछार की। पीथमपुर स्थित गैस कंपनी को सूचना देकर विशेषज्ञों को बुलाया गया, जिन्होंने शाम तक गैस रिसाव पर काबू पाया।
7,000 लीटर केमिकल से भरा था टैंकर
तहसीलदार नारायण नांदेडा ने बताया कि टैंकर में 7,000 लीटर ऑक्सीडिएट अमोनिया नामक केमिकल था। गैस के संपर्क में आने से कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हुई। गनीमत रही कि घटनास्थल के पास आबादी क्षेत्र नहीं था, अन्यथा हालात गंभीर हो सकते थे।

टैंकर ग्वालियर जा रहा था
तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि टैंकर पीथमपुर की एक कंपनी से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ था। ट्रक की टक्कर से लीकेज शुरू हो गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस टैंकर मालिक का पता लगाने में जुटी है।
स्थिति नियंत्रण में, कोई बड़ी जनहानि नहीं
गैस रिसाव के कारण कई वाहन चालकों ने जलन और घबराहट की शिकायत की। हालांकि, समय पर कदम उठाने से स्थिति नियंत्रण में आ गई। शाम तक ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।
Thank you for reading this post!
